7 अक्टूबर से बिहार के जवानो की भर्ती शुरू होगी ,अग्निपथ स्कीम को लेके बड़ा फैसला

अग्निपथ योजना के तहत बिहार में पहली बार बहाली शुरू होने की बात कही जा रही जिसके अनुसार बिहार में 7 अक्टूबर से बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो की 20 दिसंबर तक चलेगी।

7 अक्टूबर से बिहार के जवानो की भर्ती शुरू होगी ,अग्निपथ स्कीम को लेके बड़ा फैसला

NBC24 DESK PATNA ; अग्निपथ योजना के तहत बिहार में पहली बार बहाली शुरू होने की बात कही जा रही जिसके अनुसार बिहार में 7 अक्टूबर से बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो की 20 दिसंबर तक चलेगी। हालाँकि,आपको बता दे की इस तिथि को लेके अगर कोई जरुरत पड़ी तो बदलाव भी किये जा सकते है.रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए संभावित तिथि की घोषणा कर दी है. बिहार में दानापुर, गया और मुजफ्फरपुर में भर्ती ली जायेगी. इस बार कटिहार भर्ती बोर्ड के अधीन आने वाले जिलों की बहाली प्रक्रिया मुजफ्फरपुर में ही होगी.

इसमें भाग लेने के लिए आवेदक की आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए. वे ऑनलाइन आवेदन www.joinindianarmy.nic. in पर तय तिथि में ही कर सकते है. वहीं, पड़ोसी राज्य झारखंड में बहाली प्रक्रिया पांच सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगी,वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दानापुर (आरओ) जोन में सात से 23 अक्तूबर तक बहाली प्रकिया चलेगी. इसमें पटना, बक्सर, भोजपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली के अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं, कटिहार जोन में 07 से 20 दिसंबर के बीच बहाली होगी. इसमें 12 जिले कटिहार,मधेपुरा,पूर्णिया,अररिया,किशनगंज,सहरसा,सुपौल,बांका,भागलपुर,खगड़िया और बेगूसराय के अभ्यर्थी शामिल होंगे।