पटना में हाल-बेहाल करते हीट वेव के कारण इतने दिनों तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश
बढ़ती गर्मी और हीट वेव को देखते हुए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने राजधानी के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अब साढ़े 11 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में कोई स्कूल नहीं खुलेगा...
PATNA: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में तपती धूप से लोगों का हाल-बेहाल है। प्रदेश के कई जिले हीट वेव की चपेट में है, वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बढ़ती गर्मी और हीट वेव को देखते हुए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने राजधानी के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अब साढ़े 11 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में कोई स्कूल नहीं खुलेगा। 20 अप्रैल यानी कल से ये आदेश लालू होगा। आपको बता दें इन दिनों राजधानी पटना का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है। वहीं लू जैसे हालात बन गए है। जिसके चलते बच्चो के स्वास्थ्य को देखते हुए पटना डीएम ने 30 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि पटना समेत राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ भी चलने के भी आसार हैं। वहीं मौसम विभाग ने गर्मी से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करने और सूती कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकलने की अपील की है। साथ ही खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता, वैसे-वैसे गर्मी लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है।