पटना सिटी में ट्रक से लाखों का अवैध विदेशी शराब बरामद, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार
ताजा मामला पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी गोदाम गली का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और मध्य निषेध विभाग की टीम ने मिलकर एक ट्रक से विदेशी शराब को बरामद किया।
PATNA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी लगातार होती चली आ रही है। आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बीते लगभग 8 साल हो चुके हैं और शराब तस्करी करने वाले लगातार तस्करी कर रहे हैं। लेकिन बिहार सरकार का हमेशा दावा करती है कि बिहार में शराबबंदी है और शराब मुक्त हुआ बिहार, लेकिन आपको बता दें कि बिहार में जिस तरह से शराब बंदी कि पोल खुलता दिख रहा है वह आप भी जानते हैं की बिहार में शराबबंदी कितना सफल है।
वहीं ताजा मामला पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी गोदाम गली का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और मध्य निषेध विभाग की टीम ने मिलकर एक ट्रक से विदेशी शराब को बरामद किया। साथ ही खलासी और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं ट्रक को अगम कुआं थाना ले गए और ट्रक को जब सर्च किया तो उसमें से 133 कार्टून शराब बरामद हुए जिसकी कीमत लगभग 10 से 15 लाख बताई जा रही है।
वही बिहार में शराब लाने के लिए कई नए-नए तरीके भी अपनाए जा रहे हैं इस बार ट्रक के अंदर पहले दवा रख दिया और उसके बीच में शराब को छुपा कर ला रहे थे जहां मध निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा वही मध निषेध के अधिकारी ने बताया कि यह पहले भी इस शराब की तस्करी के दो बार कर चुके हैं जो बच गए थे लेकिन इस बार इन्हें पकड़ लिया गया लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जब बॉर्डर सील है तो बिहार में शराब कैसे चली आती है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट