मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार में जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश
बिहार में एक बार फिर से मौसम करवट लेते हुए दिख रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 19 से 22 मार्च के दौरान राज्य के अनेक स्थानों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
PATNA: बिहार में एक बार फिर से मौसम करवट लेते हुए दिख रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 19 से 22 मार्च के दौरान राज्य के अनेक स्थानों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान विशेष कर दक्षिण एवं पूर्व बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्य स्तर की वर्षा (10 से 30 मिलीमीटर) होने की संभावना है। 19 से 21 मार्च के दौरान दक्षिण एवं पूर्व बिहार के कुछ स्थानों में और शेष भागों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात एवं सतही हवा की गति झोंकों के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है।
आज से बदल रहे मौसम के मिजाज की आहट सोमवार को ही दिखने लगी थी। दिन में आंशिक बदरी ने सूरज की तपिश कम कर दिया। इस पर हवाओं में थोड़ी नमी घुली तो न्यूनतम आर्द्रता का स्तर जो कि बीते दस दिन से लगातार 50 प्रतिशत से नीचे पर बना हुआ था, वह बढ़कर 50 प्रतिशत के पार कर गया। वहीं रात के तेवर बीते तीन दिन से लगातार तल्ख हो रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो उत्तर-पश्चिम यूपी में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पछुआ हवाओं संग मंगलवार को पूर्वी बिहार में दस्तक दे देगा। जिससे 19 को आंशिक बदरी के बीच तो 20 को बदरी के बीच जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।