नवादा में अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाईकिल सवार पिता-पुत्र को रौंदा, पिता की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत
नवादा में एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाईकिल से अपने पुत्र क़े साथ विद्यालय जा रहे एक शिक्षक क़ो रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी दर्दनाक मौत हो गया।
NAWADA: नवादा में एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाईकिल से अपने पुत्र क़े साथ विद्यालय जा रहे एक शिक्षक क़ो रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी दर्दनाक मौत हो गया। वहीं उनके 20 वर्षीय पुत्र गम्भीर रूप से घायल है। जिसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना क़े बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना क़े बाद स्वजनों एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग किया जा रहा है।
यह घटना जिले क़े कादिरगंज-पकरीबरावां पथ पर हुई, जिसमें रोह थाना क्षेत्र क़े मनियोचक ग्राम निवासी निजी शिक्षक मनोज कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि मृतक ट्रक क़े चक्के में फंस गया और काफी दूर तक घिसता चला गया। जिससे मृतक का शरीर क्षतविक्षत हो गया। ट्रक में बालू लदा था, काफी मशक्कत क़े बाद ट्रक से बालू उतारकर घंटों मशक्कत क़े बाद शव क़ो ट्रक क़े पहिए निकाला गया।
मृतक रोह थानाक्षेत्र क़े मनियोचक ग्राम में वीरू कुंआ क़े पास आदर्श आवासीय स्कूल नामक निजी विद्यालय चलाते थे। दुर्घटना क़े वक्त वे अपने 20 वर्षीय पुत्र के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद उपस्थित भीड़ एवं उनके परिजनों ने कादिरगंज-पकरीबरावां पथ क़ो जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। परिजनों के समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट