नवादा में दक्षता परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट को निरस्त करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए अस्पतालों में कार्यरत सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर

नवादा जिले में सरकारी अस्पतालों में कार्यरत सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर कंप्यूटर दक्षता परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट को निरस्त करने की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग का कामकाज काफी प्रभावित हो गया है। वहीं सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर डाटा ऑपरेटर नहीं रहने से मरीजों की लंबी कतार लग गई है।

नवादा में दक्षता परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट को निरस्त करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए अस्पतालों में कार्यरत सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर

NAWADA: नवादा जिले में सरकारी अस्पतालों में कार्यरत सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर कंप्यूटर दक्षता परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट को निरस्त करने की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग का कामकाज काफी प्रभावित हो गया है। वहीं सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर डाटा ऑपरेटर नहीं रहने से मरीजों की लंबी कतार लग गई है।

मैन्युअल तरीके से मरीज करा रहे रजिस्ट्रेशन : अस्पतालों में काउंटर पर घंटों खड़ा रहने के बाद मैन्युअल तरीके से मरीज रजिस्ट्रेशन करा पा रहे हैं। इसके लिए लंबी कतार लगना शुरू हो गया है। सभी डाटा ऑपरेटर जिला स्वास्थ्य समिति के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे हुए हैं। इस दौरान डाटा ऑपरेटरों ने नियोक्ता कंपनी एवं स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

डाटा ऑपरेटरों ने बताया कि उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा दक्षता परीक्षा लेने के बाद हम लोगों की बहाली हुई। 03 साल के बाद पुनः कंप्यूटर दक्षता परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट देने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बार-बार नियोक्ता कंपनी के द्वारा दक्षता परीक्षा लेने का आदेश जारी कर डाटा ऑपरेटरों का शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है। इसके खिलाफ में आज सभी डाटा ऑपरेटर परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। डाटा ऑपरेटरों ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग को नहीं सुना जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अब देखना है कि कब तक डाटा ऑपरेटरों की मांग को पूरा किया जाता है। ताकि फिर से डाटा ऑपरेटर काम पर वापस लौटते हैं।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट