Lok Sabha Election 2024: बिहार में 11 बजे 22.56 प्रतिशत वोटिंग, सबसे आगे कटिहार, तारकिशोर प्रसाद समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

बिहार में आज शुक्रवार( 26 अप्रैल) को 2024 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चालू है। बिहार में पांच सीटों कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग हो रही है...

Lok Sabha Election 2024: बिहार में 11 बजे 22.56 प्रतिशत वोटिंग, सबसे आगे कटिहार, तारकिशोर प्रसाद समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

PATNA: बिहार में आज शुक्रवार( 26 अप्रैल) को 2024 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चालू है। बिहार में पांच सीटों कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग हो रही है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने के साथ सुरक्षा बल अपनी पैनी नजर गड़ाए बैठे हैं।

बिहार में सुबह 11 बजे तक 22.56 फीसदी वोट डाले गए. किशनगंज में 21.92 फीसदी, पूर्णिया में 24.62 फीसदी, कटिहार में 28.95 फीसदी, भागलपुर में 19.31 फीसदी और बाकां में 18 फीसदी.

बिहार में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत 9.8 फीसदी रहा. किशनगंज में 7.89 फीसदी, पूर्णिया में 9.36 फीसदी, कटिहार में 13.75 फीसदी, भागलपुर में 9 फीसदी और बाकां में 9.71 फीसदी.

 बीमा भारती ने डाला वोट

बिहार के पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती ने बिथा गांव में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बता दें कि कुछ दिन पहसे जेडीयू छोड़कर बीमा भारती आरजेडी में शामिल हो गई थीं. पूर्णिया से निर्दलीय पप्पू यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं.

कटिहार में पूर्व डिप्टी सीएम व वरिष्ठ बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे. 88 वर्षीय माता, पत्नी और बेटा के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. तारकिशोर ने कहा कि विकसित भारत का नारा पीएम मोदी ने दिया है. विकास बड़ा मुद्दा है. इसी मुद्दे पर लोग वोट कर रहे हैं. लोग घरों से निकलकर वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें.