UPSC 2023 में यूपी के आदित्य श्रीवास्तव ने मारी बाजी, पहली रैंक लाकर पूरे देश में किया टॉप

देश के सबसे ज्यादा कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी 2023 में यूपी के आदित्य श्रीवास्तव ने झंडे गाड़ दिए हैं। आदित्य श्रीवास्तव ने पूरे देश भर में टॉप किया है।

UPSC 2023 में यूपी के आदित्य श्रीवास्तव ने मारी बाजी, पहली रैंक लाकर पूरे देश में किया टॉप

PATNA: देश के सबसे ज्यादा कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी 2023 में यूपी के आदित्य श्रीवास्तव ने झंडे गाड़ दिए हैं। आदित्य श्रीवास्तव ने पूरे देश भर में टॉप किया है। वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। फिलहाल वह हैदराबाद में अंडर ट्रेनिंग हैं। यह उनका तीसरा प्रयास था। आदित्य श्रीवास्तव का ये तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने पहला रैंक हासिल किया है। बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 की परीक्षा में उनकी 136वीं रैंक आई थी। उन्हें आईपीएस सर्विसेज मिली थी। आईएएस बनने के लिए उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और एक और अटेम्ट दिया। इस बार अपनी कड़ी मेहनत व लगन के दम पर उन्होंने आईएएस के लिए क्वालिफाई किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली में सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है। आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव गृहणि हैं। आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई। 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक एमटेक (ड्यूल डिग्री) किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी भी की। मन न लगने पर उन्होंने 40 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी छोड़ दी। पहला अटेम्प्ट उन्होंने बेंगलुरु में जॉब करते करते दिया। लेकिन खराब तैयारी के चलते उनका प्रीलिम्स तक क्लियर नहीं हो पाया। इसके बाद जॉब छोड़कर पूरी तरह समर्पित होकर उन्होंने तैयारी की और यूपीएससी सीएसई 2022 क्रैक किया। पिता ने कहा, 'वह हमेशा से आईएएस बनना चाहता था। आदित्य ने यूपीएससी 2023 परीक्षा में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने हमें बताया कि वह आखिरी बार यूपीएससी दे रहे हैं। हमें गर्व है कि उनका सपना पूरा हुआ।' मैंने और मेरी पत्नी दोनों ने नौकरी छोड़ने का कठिन फैसले लेने का समर्थन किया था।'

आदित्य ने अपनी स्कूली शिक्षा सिटी मोंटेसरी स्कूल, अलीगंज शाखा से पूरी की। 2014 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। उसी वर्ष उन्होंने जेईई क्रैक किया और आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया। स्कूल की गौरवान्वित प्रिंसिपल ज्योति कश्यप ने कहा कि यह खुशी की बात है कि स्कूल के एक पूर्व छात्र ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है, जिसे देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। 2022 में यूपीएससी 2021 की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की श्रुति शर्मा ने टॉप किया था।