मनीष कश्यप ने आखिर ओढ़ ही लिया भगवा चोला, दिल्ली में मनोज तिवारी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भगवा चोला ओढ़ लिया है। दिल्ली में गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय में अपनी मां के साथ पहुंचे मनीष कश्यप को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
NEW DELHI: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भगवा चोला ओढ़ लिया है। दिल्ली में गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय में अपनी मां के साथ पहुंचे मनीष कश्यप को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मनीष कश्यप अब लोकसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे। चर्चा है कि वह विधान परिषद का चुनाव लड़ सकते हैं।
पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर जहां एक तरफ बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर संजय जयसवाल चुनाव लड़ रहे थे तो वहीं कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को बनाया था। इन दोनों के बीच एक मनीष कश्यप चुनाव मैदान में अपने भाग्य को आजमा रहे थे। लोगों से जनसंपर्क में थे। जिस वजह से भारतीय जनता पार्टी की परेशानी बढ़ गई थी। अब बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया है। अब बीजेपी की टेंशन खत्म होगी। मनीष कश्यप सांसद का नहीं लेकिन विधान परिषद का चुनाव लड़ सकते हैं।