एएन कॉलेज के छात्रों ने तैयार किया 'रक्षक', जानें कैसे करता है मदद

स्मार्टफोन की मदद से आज कल कुछ भी करना मुमकिन हो गया है। स्मार्टफोन की मदद से हम ऑनलाइन रह के चाहे पैसे कमाना हो या मंगाना हो, किसी का लोकेशन पता करना हो या किसी को सन्देश भेजना हो हम बस एक क्लिक में कर सकते हैं। ऐसे में जब सबकुछ मुमकिन है तो आपको बता दे कि किसी मुसीबत की घड़ी में बस एक क्लिक से किसी अपने को अलर्ट का सन्देश भेजना भी मुमकिन है

एएन कॉलेज के छात्रों ने तैयार किया 'रक्षक', जानें कैसे करता है मदद

NBC24 DESK - स्मार्टफोन की मदद से आज कल कुछ भी करना मुमकिन हो गया है। स्मार्टफोन की मदद से हम ऑनलाइन रह के चाहे पैसे कमाना हो या मंगाना हो, किसी का लोकेशन पता करना हो या किसी को सन्देश भेजना हो हम बस एक क्लिक में कर सकते हैं। ऐसे में जब सबकुछ मुमकिन है तो आपको बता दे कि किसी मुसीबत की घड़ी में बस एक क्लिक से किसी अपने को अलर्ट का सन्देश भेजना भी मुमकिन है और ये मुमकिन किया है पटना एएन कॉलेज के छात्रों ने दरअसल, कॉलेज के छात्रों द्वारा नारी सुरक्षा को सशक्त करने के उद्देश्य से बनाया गया एंड्राइड एप्पलीकेशन 'रक्षक' गूगल प्ले स्टोर में आते ही छा गया है। एप्प की सफलता का जश्न सोमवार को एएन कॉलेज के बीसीए विभाग में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. प्रवीण कुमार द्वारा केक काटकर मनाया गया। केक काटने के बाद उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाया गया यह एप्प नारी सुरक्षा को और भी सशक्त करेगा। 

आपको बता दे कि उन्होंने छात्रों को भविष्य मे इसी प्रकार से  सफलताएं अर्जित करने के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी। वहीं मौके पर उपस्थित बीसीए के प्रोफेसर-इन-चार्ज डॉ मनीष कुमार ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारे छात्रों द्वारा बताया गया यह एप्प महाविद्यालय के लिए वास्तव मे गर्व की बात है मौके पर महाविद्यालय के प्रो० अनिल कुमार सिंह, बीसीए विभाग के पुष्कर सिन्हा, मनोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। की बात है। वहीं विभाग के प्राध्यापक श्री सुनील कुमार ने बताया कि इस एप्पलीकेशन के माध्यम से तेजी से बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। 

प्लेस्टोर पर मिली 4.9 रेटिंग

साथ ही गुगल प्ले स्टोर पर उपयोगकर्ताओं ने इस एप्प की सार्थकता को देखते हुए अब तक 4.9 की रेटिंग दी है। गौरतलब हो कि रक्षक एप्प का निर्माण एएन कॉलेज के बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र आदर्श कुमार, अवनीश सत्यम, ऋषभ आनंद, निशांत कुमार तथा सुशांत कुमार ने मिलकर बीसीए विभाग के प्राध्यापक सुनील कुमार एवं प्रमोद कुमार सिंह की निगरानी में किया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर रक्षक : ए स्मार्ट सेफ्टी एप्प सर्च करके तथा  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rakshak.android पर क्लिक करके इंस्टाल किया जा सकता है।

एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ प्रवीण कुमार ने अंत मे एप्प के विभिन्न विशेषताओं को बताया जिसमें :

1. इस एप्प का निर्माण विशेषकर महिलाओं, छात्राओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया गया है।

2. इस एप्प के माध्यम से आप किसी भी आपात स्तिथि में केवल अपने मोबाइल को हिलाकर अपने तीन संबंधियों को अलर्ट का मैसेज अपने लोकेशन के साथ भेज सकते है।

3.एप्प के माध्यम से पहले से सेव किये गए नम्बरों पर केवल फ़ोन के वॉल्यूम बटन को दबाकर कॉल किया जा सकेगा साथ ही इसके साथ सभी नम्बरों पर अलर्ट का मैसेज भी चला जायेगा।

4. रक्षक एप्प के माध्यम से महिलाओं, छात्राओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। एप्प के द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कानूनों के बारे में जाना जा सकेगा साथ ही आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित भी किया जा सकेगा।

5. एप्प के द्वारा बेहद सुगमता से पुलिस तथा महिला आयोग के विभिन्न अधिकारियों से अपराधों की शिकायत की जा सकेगी।

6. राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत बस एक क्लिक करते ही इस एप्प द्वारा की जा सकेगी।