वसंत पंचमी के दिन बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज, पटना समेत कई जिलों में बारिश, इन जिलों में ओले भी गिरे, फसलें चौपट

राजधानी पटना समेत पूरा बिहार अभी शीतलहर की मार झेल ही रहा था कि तभी मंगलवार (13 फरवरी) से ही मौसम का मिजाज और बिगड़ गया है। बुधवार को पटना समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है। जिससे लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

वसंत पंचमी के दिन बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज, पटना समेत कई जिलों में बारिश, इन जिलों में ओले भी गिरे, फसलें चौपट

PATNA: राजधानी पटना समेत पूरा बिहार अभी शीतलहर की मार झेल ही रहा था कि तभी मंगलवार (13 फरवरी) से ही मौसम का मिजाज और बिगड़ गया है। बुधवार को पटना समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है। जिससे लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा है। वहीं भोजपुर जिले में ओले गिरने से किसानों की फसलें चौपट हो गईं हैं।

मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य में बारिश और ओलावृष्टि के साथ वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है। बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा का आयोजन हो रहा है। जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में बुधवार सुबह बादल छाए रहे। इसके बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। सर्दी के मौसम में सड़कों पर लोग छतरियां लेकर निकले। आसपास के अन्य जिलों में भी मौसम में बदलाव देखा गया। गया जिले के कई प्रखंडों में बीती देर रात से ही मौसम बिगड़ गया। रात 12 बजे से तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिरे।

गया के डुमरिया में तेज हवाओं से खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं कुछ घरों से टीन-छप्पर उड़ गए। कई पेड़ भी गिरे। बुधवार सुबह से अलग-अलग प्रखंडों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भोजपुर जिले में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। पीरो इलाके में आधी रात के बाद ओलावृष्टि हुई। सुबह भी कुछ जगहों पर बारिश देखी गई।