ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मारा छापा, करोड़ों का माल समेत मालिक गिरफ्तार
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा. लि. की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में जिंदल स्टील कंपनी के नाम पर धड़ल्ले से चल रही नकली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। जिसमें ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने करोड़ों का नकली माल को बरामद किया है
MUMBAI: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में जिंदल स्टील कंपनी के नाम पर धड़ल्ले से चल रही नकली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। जिसमें ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने करोड़ों रुपयों का नकली माल बरामद किया है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा. लिमिटेड और महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से यह छापेमारी की है। कंपनी के दो ठिकानों पर ये छापा मारा गया है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में महालक्ष्मी पात्रा डिपोट के नाम से चलाई जा रही यह कंपनी जिंदल ब्रांड का नकली माल तैयार कर शहर में सप्लाई करने के साथ-साथ मोटी कमाई कर रहा था। पुलिस ने कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बरामद सामानों को गाड़ियों में लादकर स्थानीय पुलिस स्टेशन लाया गया। बरामद किए सामानों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
इस संबंध में ब्रांड प्रोटेक्शन के सीएमडी मुस्तुफा हुसैन ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जिंदल स्टील कंपनी के नाम पर नकली कंपनी का संचालन किया जा रहा है। जहां से बड़े-बड़े दुकानों में इसकी सप्लाई कर मोटी कमाई की जा रही है। सूचना पर हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस थाने को इसकी सूचना दी। जिसके बाद संयुक्त रुप से ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा. लि. और पुलिस ने ये छापा मारा है। जहां से करोड़ों रुपयों का माल बरामद किया गया है।
सीएमडी मुस्तुफा हुसैन ने कड़े शब्दों में नकलचियों को चेताया है। मुस्तुफा हुसैन ने कहा कि महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश में किसी भी ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट तैयार करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे वो कितना भी सुदूर इलाके में ही अपनी कंपनी का संचालन क्यों ना कर रहा हो। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने को चौबीसों घंटे मुस्तैद है।