Instagram Down: इंस्टाग्राम घंटों रहा डाउन, USERS को फीड देखने में आई परेशानी, करनी पड़ी कई समस्या का सामना |

मेटा का पॉपुलर प्लेटफॉर्म Instagram सर्विसेज कुछ देर के लिए डाउन हो गई थी। यूजर्स को फीड देखने के साथ कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल के लिए सर्विसेज रिस्टोर हो चुकी हैं।

Instagram Down: इंस्टाग्राम घंटों रहा डाउन, USERS को फीड देखने में आई परेशानी,  करनी पड़ी कई समस्या का सामना |

NBC24 DESK:- Popular social Media Platform इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट मिली है। जानकारी के मुताबिक, आउटेज के समय यूजर्स को अपने फीड देखने और स्क्रोल करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बता दे, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के हवाले से बताया कि करीब 98,000 से अधिक लोगों ने इंस्टाग्राम डाउन होने को रिपोर्ट किया है।दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स को हुई परेशानीसाथ ही आपको बता दे कि डाउनडेटेक्टर अलग-अलग सोर्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आउटेज को रिपोर्ट करता है। आउटेज के पीक के समय करीब 1,80,000 यूजर्स इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। कनाडा में 24,000 यूजर्स और ब्रिटेन में करीब 56,000 यूजर्स ने रिपोर्ट किया है।

सर्विसेज हुई रिस्टोर, हालांकि मेटा के प्रवक्ता की ओर से रॉयटर्स को बताया गया कि कुछ लोगों की ओर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को टेक्निकल इश्यू के कारण एक्सेस करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था। हमने तत्काल प्रभाव से इश्यू को सुलझा दिया है।दरअसल  इससे पहले कहा गया था कि लोगों को इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस करने में आ रही परेशानी को हम पूरी तरह से जानते हैं। हम सर्विसेज को ज्लद से जल्द नॉर्मल करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन सभी लोगों से माफी मागते हैं, जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

किस वजह से डाउन हुआ इंस्टाग्राम?

हालांकि इंस्टाग्राम के डाउन होने का असली कारण फिलहाल नहीं पता लग पाया है। इंस्टाग्राम यूजर्स को लॉग इन, कंटेंट अपलोड करने, मैसेज भेजने और कुछ स्पेशल फीचर्स को एक्सेस करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था।मेटा के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सऐप की सर्विसेज सामान्य थी। बता दें, दुनियाभर में इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स हैं।