अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज का लाल अंकित बना जूनियर नेशनल एक्वेसट्रिअन(घुड़दौड़) प्रतियोगिता का चैम्पियन; गया एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज प्रखंड के सलैया थानान्तर्गत विराज गाँव के रहने वाले अंकित कुमार यादव ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलोर के ASC सेंटर में 20 दिसंबर से आयोजित जूनियर नेशनल एक्वेसट्रिअन (घुड़दौड़) प्रतियोगिता का खिताब जीतकर जिले का नाम रौशन किया है...

अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज का लाल अंकित बना जूनियर नेशनल एक्वेसट्रिअन(घुड़दौड़) प्रतियोगिता का चैम्पियन; गया एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

GAYA: गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज प्रखंड के सलैया थानान्तर्गत विराज गाँव के रहने वाले अंकित कुमार यादव ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलोर के ASC सेंटर में 20 दिसंबर से आयोजित जूनियर नेशनल एक्वेसट्रिअन (घुड़दौड़) प्रतियोगिता का खिताब जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। खिताब जीतकर आज वापस लौटने पर अंकित का गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। अंकित ने बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। वह पिछले दो वर्षों से राँची में रहकर इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था। वह इस प्रतियोगिता के लिए तीन माह पूर्व नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में क्वालीफाइ हुआ था। उसने आगे बताया कि मुझे बचपन से हीं घुड़सवारी का शौक था। जब कुछ बड़ा हुआ तो मेरी भावनाओं को समझकर मेरे पिता ने मेरी सोच को बढ़ावा देते हुए मुझे राँची के उत्कृष्ट संस्थान में दाख़िला दिलवाकर उत्कृष्ट कोच को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया।

अंकित ने बताया कि वह इस क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश को मेडल दिलाना चाहता है। मालूम हो कि अंकित के पिता मुखदेव यादव गया जिले के प्रख्यात समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी हैं। आगमन के समय एयरपोर्ट पर मौजूद राजद नेताओं बीरेन्द्र गोप, विनय कुशवाहा, अजय दांगी, विश्वनाथ यादव तथा सुभाष यादव ने अंगवस्त्र तथा बूके देकर स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि अंकित ने इस प्रतियोगिता में मेडल जीतकर ना सिर्फ अपने माता-पिता, समाज और मगध क्षेत्र का नाम रौशन किया है। बल्कि इस प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड का मेडल जीतने वाला अंकित पहला युवा है। उसके इस उपलब्धि से हम सब गौरवान्वित हैं।

अंकित के स्वागत में गया एयरपोर्ट पर अंकित की मां श्वेता मणि, सतेन्द्र यादव,  अजय साव, मो. मोईन आलम, डी के डाडेल, रवीन्द्र कुमार यादव, रामस्वरूप यादव, महेश पासवान, प्रतिभा कुमारी, मंजु कुमारी, नीलम पासवान, विनय कुमार, दिव्यांश यादव, रवि रंजन निलय सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट