अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, इतने दिनों तक टली सुनवाई, हिरासत भी बढ़ी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर छाए संकट के बाद फिलहाल छंटने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार (15 अप्रैल) को देश के सर्वोच्च न्यायालय से केजरीवाल को बड़ा झटका लगा हैं।

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, इतने दिनों तक टली सुनवाई, हिरासत भी बढ़ी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NEW DELHI: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर छाए संकट के बाद फिलहाल छंटने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार (15 अप्रैल) को देश के सर्वोच्च न्यायालय से केजरीवाल को बड़ा झटका लगा हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पहले तो केजरीवाल की ईडी की गिरफ्तारी को चैलेंज देने वाली याचिका पर त्वरित सुनवाई करने से जहां इनकार करते हुए 29 अप्रैल तक टाल दिया वहीं करीब आधे घंटे बाद ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। एक अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सोमवार को उन्हें वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी। कोर्ट से यह फैसला ऐसे समय पर आया जब कुछ ही मिनट पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी संक्षिप्त सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अर्जी पर जल्द सुनवाई से इनकार करते हुए मामले को 29 अप्रैल को शुरू होने वाले सप्ताह में सूचीबद्ध करने को कहा। केजरीवाल के यह इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान होने जा रहा है और आम आदमी पार्टी के मुखिया प्रचार अभियान में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।