माफियाओं और पुलिस प्रसाशन के षडयंत्र का शिकार हुआ पत्रकार, झूठे आरोप और मुकदमे की हुई साजिश
नवादा के रजौली के एक पत्रकार क़ो माफियाओं के काले करतूत और पुलिसिया दबंगता का शिकार होना पड़ रहा है। पत्रकार क़ो झूठे आरोप लगाकर कुछ माफिया पुलिसिया सांठगांठ कर फंसाया जा रहा है। इसमें रजौली प्रखंड के कुछ तथाकथित पत्रकार भी शामिल है
NAWADA: जिले के रजौली के एक पत्रकार क़ो माफियाओं के काले करतूत और पुलिसिया दबंगता का शिकार होना पड़ रहा है। पत्रकार क़ो झूठे आरोप लगाकर कुछ माफिया पुलिसिया सांठगांठ कर फंसाया जा रहा है। इसमें रजौली प्रखंड के कुछ तथाकथित पत्रकार भी शामिल है। रजौली के एक हिन्दी दैनिक अखबार और यूट्यूब चैनल के पत्रकार ऋषभ कुमार क़ो झूठे आरोप लगाकर फंसाने की साजिश किया जा रहा है,साथ हीं उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके बाद पत्रकार काफी चिंतित है।
आपको बता दें कि रजौली के माहुरी टोला निवासी पत्रकार ऋषभ कुमार ने सारी बातों की जानकारी पत्रकारों की संगठन "ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन" बिहार से किया है। उन्होंने संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार क़ो बताया कि सच्ची खबर दिखाने और उजागर करने के बाद माफियाओं ने पुलिस प्रसाशन के मिलीभगत से झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जा रही है। इसमें कुछ स्थानीय तथाकथित पत्रकार भी शामिल है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की खबर छापने पर प्रताड़ित किया जा रहा है। बजरंगबली चौक पर आरोपी राजो यादव के पुत्र ने धक्का मार दिया था ,जिसे डायल 112 की पुलिस उठाकर ले गया था। उसकी खबर छापने पर उपये मांगने की झूठी आरोप लगाया जा रहा है। वहीं एक संवेदक बाराटांड स्कूल में घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा था ,जिसकी स्थानीय लोगो ने शिकायत किया। तब खबर चलाने गए तो संवेदक विजय कुमार गुस्से में होकर धमकी देने लगा और स्थानीय थाना में आवेदन देकर झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश किया जा रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।
सभी पहलू की होगी जांच, दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई : ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन ,आईरा बिहार के नवादा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा आरोप और सच्चाई की पता किया जाएगा। पत्रकारों की पत्रकारिता पर झूठी आरोप लगाकर फंसाने की साजिश जो किया जा रहा है ,वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा इस संबंध में स्थानीय लोगों से वस्तुस्थिति क़ो देखकर सत्यता की जांच किया जाएगा। उसके बाद वरीय अधिकारी से मिलकर आरोपियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग किया जाएगा।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट