मसौढ़ी में लगी आग को बुझाने पहुंचे सैकड़ों लोग, तभी फटा गैस सिलेंडर, 50 लोगों से ज्यादा घायल

इस वक्त की बड़ी खबर मसौढ़ी से सामने आ रही है, जहां गैस सिलेंडर के फटने से 50 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई

मसौढ़ी में लगी आग को बुझाने पहुंचे सैकड़ों लोग, तभी फटा गैस सिलेंडर, 50 लोगों से ज्यादा घायल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MASAUDHI/PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर मसौढ़ी से सामने आ रही है, जहां गैस सिलेंडर के फटने से 50 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम, पीएमसीएच और एम्स में घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। यह घटना खाना बनाने के दौरान आगलगी की  वजह से हुई  है। आग को बुझाने के पहुंचे सकड़ों लोग पहुंचे थे उसी दौरान गैस सिलेंडर बलास्ट कर गया फिर अफरा तफरी का माहौल हो गया। कुछ को स्थानीय कुछ पीएमसीएच और एम्स इलाज के लिए ले जाया गया 10 लोग इसमें से गंभीर रूप से जख्मी हुए है।

घटना संतलाल के घर खाना बनाने के दौरान आग लगने से शुरू हुई और देखते ही देखते 6 घरों में आग लग गई, उसी आग को लोग बुझाने का प्रयास कर रहे थे और गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। देखते ही देखते दूसरा गैस स्लेंडर भी ब्लास्ट कर गया। सूचना के बाद दमकल के गाड़ी मौके पर पहुंच आग बुझाई। तस्वीरों में आप भी देख कर अंदाजा लगा सकते है की गैस सिलेंडर का बलास्ट  होने से काफी नुकसान पहुंचा है। इस गैस सिलेंडर बिस्फोट में घर का नामो निशान मिट गया है। इसके साथ ही साथ 50 से जायदा लोग भी घायल हो गए।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट