धूमधाम से माहुरी समाज की कुल देवी मां मथुरासिनी पुजनोत्सव संपन्न ,सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

हिसुआ स्थित माहुरी मंडल सेवा सदन में धूमधाम से मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर माहुरी समाज क़े लोगों ने अपने कूल देवी की पूजा किया, तदोपरांत सामाजिक चर्चा भी किया गया।

धूमधाम से माहुरी समाज की कुल देवी मां मथुरासिनी पुजनोत्सव संपन्न ,सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

NAWADA : जिले क़े हिसुआ स्थित माहुरी मंडल सेवा सदन में धूमधाम से मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर माहुरी समाज क़े लोगों ने अपने कूल देवी की पूजा किया, तदोपरांत सामाजिक चर्चा भी किया गया। बता दें कि हिसुआ स्थित पुराने माहुरी मंडल भवन का आकर्षक रूप दिया गया है , जिसे आधुनिक सुख-सुविधा से लैस कर लक्जरी तरीके से तैयार किया गया ,उसे आज समाज क़ो समर्पित किया गया। गौरतलब हो कि माहुरी मंडल भवन काफी पुराना था ,जिसको लेकर समाज क़े लोगों ने इसे आधुनिक तरीके से तैयार करवाया।  जिसमें रंग -रोगन ,टाईल्स -मार्बल ,लक्जरी शौचालय , वातानुकूलित कमरा ,सुसज्जित स्टेज ,मीटिंग हॉल एक कुर्सी सोफा लगाया गया है।  फूल- मालाओं से सजे पूजा स्थल पर मां मथुरासिनी की प्रतिमा के साथ नए-नए परिधानों में सजी सैकड़ों महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु पूजा किया और अपने परिवार समाज क़े मंगल कामना की प्रार्थना किया। इस मौके पर गीत -संगीत और कीर्तन मंडली द्वारा भक्तिमय माहौल बनाकर माता का संकीर्तन और गीत गाया गया । समाज क़े लोगों द्वारा कूल देवी मां मथुरासिनी की खूब जयकारा भी लगाया । बता दें कि लोकसभा चुनाव क़ो लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष आचार संहिता क़ो लेकर शोभायात्रा नहीं निकाला गया। सिर्फ माहुरी मंडल परिसर में हीं मां मथुरासिनी की प्रतिमा क़े पास हवन कर माता की पूजा शुरू हुई। हवन के बाद श्रद्धालुओं में हलवा का प्रसाद वितरण किया गया। समाज क़े लोगों क़े साथ रात्रि में सहभोज का आयोजन किया गया ,जिसमें माहुरी समाज की महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए।

इस मौके पर माहुरी मंडल मां मथुरासिनी पूजा समिति क़े अध्यक्ष सूरज प्रसाद कन्धवे ,समाज क़े पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार, नीरज प्रकाश लाल, रंजीत लोहानी, सतेंद्र कन्धवे , राज किशोर प्रसाद बरहपुरिया, मुन्ना टोपी, रिशु कुमार, निखिल कुमार, अमित कुमार, रवि कन्धवे, पवन बरहपुरिया एवं महिला समिति क़े सदस्या प्रीति भादानी, वार्ड पार्षद रेखा देवी, शिल्पी लाल, ममता लाल ,सुनीता लाल ,संगीता कन्धवे ,पूनम कुमारी ,बबीता कन्धवे ,अंजली कन्धवे, शारदा कुमारी, रश्मि कुमारी, तेजल कन्धवे ,नगीना देवी,जूही ,सोनी, अनीता, आरती, ऋतु,पूजा इत्यादि लोगों ने पुजनोत्स्व क़ो सफल बनाया। महिला टीम द्वारा संगीतमय वातावरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक प्रस्तुत किया गया।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट