नवादा में बलिदानी सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम श्रद्धांजलि

2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल चुनाव कराने गए झारखंड के लातेहार में पदस्थापित सीआरपीएफ के अधिकारी इंस्पेक्टर व कौआकोल थाना क्षेत्र के कटनी गांव निवासी नीलेश कुमार नीलू का शव शनिवार को पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया

नवादा में बलिदानी सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम श्रद्धांजलि

NAWADA: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल चुनाव कराने गए झारखंड के लातेहार में पदस्थापित सीआरपीएफ के अधिकारी इंस्पेक्टर व कौआकोल थाना क्षेत्र के कटनी गांव निवासी नीलेश कुमार नीलू का शव शनिवार को पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। तिरंगा में लिपटे बलिदानी जवान का शव जैसे ही शव वाहन से उतरा, गांव में चीत्कार मच गया। महिलाएं समेत मृतक के स्वजन शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। इसके बाद मृतक जवान को गांव स्थित श्मशान घाट ले जाया गया। जहां सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी।

मृतक सीआरपीएफ के जवान को उनके भतीजा अर्णव कुमार गोलू ने मुखाग्नि दिया। बता दें कि मृतक अपने पीछे माता, पिता के अलावे शिक्षिका पत्नी रूबी कुमारी, दो पुत्री नन्दनी एवं रुचि समेत अन्य पारिवारिक सदस्यों को छोड़कर चले गए। मृतक सीआरपीएफ के अंतिम शव यात्रा में सीआरपीएफ के अधिकारियों समेत कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार, लोकसभा के राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार कुशवाहा, गौतम कपूर चन्द्रवंशी, जिला पार्षद नीतीश राज, जिला पार्षद अजित यादव, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह, प्रमोद सिंह आदि ने शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट