ईद की मुबारकबाद देने फुलवारी शरीफ पहुंचे CM नीतीश कुमार, इमारत शरिया व खानकाह मुजीबिया में हुआ इस्तकबाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को ईद की मुबारकबाद देने के लिए फुलवारीशरीफ पहुंचे। जहां सीएम का इमारत शरिया एवं खानकाह मुजिबिया में इस्तकबाल किया गया। सीएम ने सभी के बीच भाइचारे को कायम रखने का संदेश दिया।

ईद की मुबारकबाद देने फुलवारी शरीफ पहुंचे CM नीतीश कुमार, इमारत शरिया व खानकाह मुजीबिया में हुआ इस्तकबाल

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को ईद की मुबारकबाद देने के लिए फुलवारीशरीफ पहुंचे। जहां सीएम का इमारत शरिया एवं खानकाह मुजिबिया में इस्तकबाल किया गया। सीएम ने सभी के बीच भाइचारे को कायम रखने का संदेश दिया।

ईद उल फितर 2024 की मुबारकबाद देने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सटे फुलवारीशरीफ स्थित बिहार-झारखंड व उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया एवं प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज के बाद ग्यारह बजकर 6 मिनट पर सीएम का काफिला खानकाह ए मुजिबिया पहुंचे ।

खानकाह में सीएम नीतीश कुमार का इस्तकबाल

खानकाह के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी कादरी ने यहां सीएम नीतीश कुमार का इस्तकबाल टोपी पहनाकर और गले लगाकर किया। इसके बाद सीएम खानकाह ए मुजिबिया के गद्दीनशीं पीर हजरत मौलाना सय्यद शाह आयतुल्लाह कादरी के हुजरे में गए और ईद की मुबारकबाद पेश की। पीर साहेब ने मुख्यमंत्री को ईद की मीठी सेवइयां भी खिलाई। करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खानकाह मुजीबिया में रहे इसके बाद खानकाह मुजीबया से मुख्यमंत्री का काफिला 11 बजकर 26 मिनट पर इमारत शरिया पहुंचा।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट