नवादा में गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से घर में लगी आग, लाखों की सम्पति जलकर राख

नवादा में गैस पाईप से गैस रिसाव क़े कारण एक घर में आग लग गया, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। यह घटना जिले क़े हिसुआ थाना क्षेत्र के छोटी पाली ग्राम में हुआ, जहां खाना बनाने के क्रम में आग लग गया।

नवादा में गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से घर में लगी आग,  लाखों की सम्पति जलकर राख

NAWADA: नवादा में गैस पाईप से गैस रिसाव क़े कारण एक घर में आग लग गया, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। यह घटना जिले क़े हिसुआ थाना क्षेत्र के छोटी पाली ग्राम में हुआ, जहां खाना बनाने के क्रम में आग लग गया।

बताया गया है कि गैस सिलेंडर क़े पाईप से गैस निकल रहा था, जिससे पूरे घर में आग पकड़ किया। यह घटना छोटी पाली निवासी पंकज रविदास पिता जगदीस रविदास के घर में हुई। गैस सिलेंडर से लगी आग क़े बाद आग क़े लपेटे तेजी से बढ़ने लगा। घर में खाना बना रही महिला आग का बुझाने का  प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। घर से बाहर निकलकर हल्ला किया तब गांव ले लोग इकट्ठा हो गए और आग पर कबू पाने की कोशिश किया। आग विकराल रूप ले लिया था, जिसके बाद आग पर कबू पाना मुश्किल हो गया।

गांव के लोगों द्वारा हिसुआ थाना को फोन कर सूचित किया। तब फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी और 112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों तक आग पर कबू पाने का प्रयास किया, फिर भी आग की लपेटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। देखते -देखते घर का सारा सामान खाट, पलंग, कपड़ा चावल, गेहूं, आदि जल गया। इस आगलगी में लाखों रुपए की कीमती समान जलकर राख हो गया।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट