पटना के बाद दरभंगा में मौत का तांडव, शादी में पटाखों से लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
पटना के पाल होटल के बाद अब दरभंगा में भीषण आग की चपेट में आने से परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। गुरुवार मध्य रात्रि को बाराती शादी समारोह में आतिशबाजी कर रहे थे। पटाखे की चिंगारी से पहले टेंट में आग लग गई।
DARBHANGA: पटना के पाल होटल के बाद अब दरभंगा में भीषण आग की चपेट में आने से परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। गुरुवार मध्य रात्रि को बाराती शादी समारोह में आतिशबाजी कर रहे थे। पटाखे की चिंगारी से पहले टेंट में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे पंडल में आग फैल गई। इस दौरान वहां रखे सिलेंडर ब्लास्ट करने लगे। इससे निकली आग रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे गए डीजल के गैलन में लग गई। इस कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। रामचंद्र पासवान के परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों की हालत गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में नरेश पासवान की बेटी की शादी गुरुवार की रात को थी। दूसरे गांव से बारात आई थी जिसके स्वागत के लिए पूरी तैयारी थी। पंडाल में बारातियों के ठहरने और स्वागत की तैयारी की गई थी। पंडाल रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में बनाया गया था।
मृतकों में एक दंपती तथा एक व्यक्ति की पत्नी और तीन बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान रामचंद्र पासवान के पुत्र सुनील पासवान (27), उसकी पत्नी लाली देवी (23), उमेश पासवान की पत्नी कंचन देवी (25), उनकी पुत्री साक्षी कुमारी (5), पुत्र सिद्धांत कुमार (3) तथा एक माह के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है। जबकि मृतक सुनील पासवान के एकमात्र पुत्र सुशांत कुमार (2 वर्ष) और एक पुत्री स्वाति कुमारी (1 वर्ष) की जान उसकी चचेरी फुआ रंजन कुमारी ने बचा ली।
गुरुवार की रात धूम धाम के साथ बारात आई और पहुंचने के साथ ही लड़की वाले के दरवाजे पर बारातियों ने जमकर पटाखेबाजी की। गर्मी और हवा के कारण पटाखे की चिंगारी से से शामियाने में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा टेंट आग की चपेट में आ गया। लोग वहां से भाग चले तो कुछ लोग आग बुझाने में लगे थे। इसी दौरान वहां रखे सिलेंडर में भी आग लग गई और विस्फोट कर गया। भंयकर विस्फोट से वहां मौजूद डीजल के स्टॉक में आग लग गई और छह लोग मौत के मुंह में समा गए। मरने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।