नवादा में पोलिंग बूथ पर तैनात जवान की लोडेड एसएलआर राइफल चोरी, मचा हड़कंप

देश समेत बिहार की 4 सीटों पर 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान चालू है। बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में वोटिंग हो रही है। इन्हीं सबके बीच नवादा से बड़ी खबर आ रही है, जहां पोलिंग बूथ पर तैनात जवान की लोडेड एसएलआर राइफल चोरी हो गई है।

नवादा में पोलिंग बूथ पर तैनात जवान की लोडेड एसएलआर राइफल चोरी, मचा हड़कंप

NAWADA: देश समेत बिहार की 4 सीटों पर 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान चालू है। बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में वोटिंग हो रही है। इन्हीं सबके बीच नवादा से बड़ी खबर आ रही है, जहां पोलिंग बूथ पर तैनात जवान की लोडेड एसएलआर राइफल चोरी हो गई है। राइफल में करीब 20 राउंड के करीब गोलियां थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला पकरीबरावां थाना इलाके के मतदान केंद्र नंबर 234 का है। फिलहाल चोरी हुई रायफल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। लापरवाही बरतने वाले जवान को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पकरीबरावां के राजेबिगहा स्थित बूथ पर एक जवान की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई गई। रात में जवान बूथ पर ही सोया था। शुक्रवार सुबह जागने पर उसकी रायफल गायब मिली। इसके बाद चोरी की रिपोर्ट पकरीबरावां थाने में की गई। फिलहाल सभी बूथों पर सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस की उपस्थिति में मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित इलाके के बूथों पर सीएपीएफ की बड़ी संख्या में प्रतिनियुक्त की गई है। एसपी एवं डीएसपी लगातार जायजा ले रहे हैं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

वहीं, कौआकोल में सुबह 11 बजे तक महज 10 फीसदी मतदान ही हुआ। यहां वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है। दनियां बूथ संख्या 328 को पचंबा विद्यालय में शिफ्ट किया गया है, यहां वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हो रही है। इनमें नवादा, जमुई, औरंगाबाद और गया लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। नवादा लोकसभा में सुबह 11 बजे तक 17.65 फीसदी वोट पड़े हैं। सबसे ज्यादा वोटिंग जमुई में हुई, यहां 11 बजे तक 19.33 फीसदी मतदान हुआ है। गया में सुबह 11 बजे तक सबसे कम 14.5 फीसदी वोट पड़े। वहीं, औरंगाबाद में 15.04 फीसदी वोटिंग हुई है।