PM मोदी ने रोजगार मेला' के तहत 70 हजार लोगों को सौंपें नियुक्ति पत्र...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'रोजगार मेला' के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 70,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया।

PM मोदी ने रोजगार मेला' के तहत 70 हजार लोगों को सौंपें नियुक्ति पत्र...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK:- नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'रोजगार मेला' के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 70,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। आज एक बार फिर 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा के शासन वाली राज्य सरकारे भी लगातार इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कर रही हैं।

उन्होंने कहा आज भारत में निजी और सरकारी सेक्टर दोनों ही जगह नौकरियों के निरंतर नए मौके बन रहे हैं। बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। गारंटी के बिना बैंक से लोन दिलाने वाली मुद्रा योजना ने करोड़ो युवाओं की मदद की है। सरकार से मदद पाने वाले नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं।

देश भर में 43 स्थानों पर 13 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

ये नियुक्तियां केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में की जा रही हैं।

इनमें वित्तीय सेवा, पोस्ट, रक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य तथा अन्य विभाग शामिल हैं।