नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब परीक्षा पास करने पर शहरी क्षेत्रों में होगी पोस्टिंग...

नियोजित शिक्षको को लेकर बड़ी खुशखबरी हैं, जहां बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में पोस्टिंग होगी। इसे लेकर बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब परीक्षा पास करने पर शहरी क्षेत्रों में होगी पोस्टिंग...

पटनाः नियोजित शिक्षको को लेकर बड़ी खुशखबरी हैं, जहां बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में पोस्टिंग होगी। इसे लेकर बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। 

बता दे, एसीएस केके पाठक की ओर से सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी के संबंध में पत्र लिखा गया है और शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दो चरणों में टीआरई-1 और टीआरई-2 में बड़ी संख्या में लगभग 2 लाख अध्यापकों की नियुक्ति हुई है।