मिड डे मील में मिला सांप, 100 से अधिक बच्चों ने खाया था मिड डे मील
एक बड़ी खबर बिहार के अररिया से आ रही है, जहां मिड डे मील में सांप मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद स्कूल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
NBC24 DESK - एक बड़ी खबर बिहार के अररिया से आ रही है, जहां मिड डे मील में सांप मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद स्कूल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। आपको बता दे कि करीब 100 बच्चों ने मध्याह्न भोजन खा लिया था इसके बाद पता चला कि उसमें सांप मिला है। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए फारबिसगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जोगबनी नगर परिषद के अमौना माध्यमिक विद्यालय का है।
बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह स्कूल में पढाई के बाद बच्चों को मिड डे मील परोसा गया था। करीब 100 से अधिक बच्चे खाना खा चुके थे इसके बाद जानकारी मिली की मध्याह्न भोजन में सांप का बच्चा मिला है। इस बात की जानकारी जैसे ही बच्चों के परिजनों को मिली सभी आनन फानन में स्कूल पहुंच गए और बच्चों का हालचाल लिया।
मिड डे मील का खाना खाने वाले सभी बच्चों को आनन फानन में फारबिसगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, एनजीओ के माध्यम से स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसा जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीओ समेत अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।