बिहार में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
बिहार के भोजपुर में मंगलवार की सुबह-सुबह डबल मर्डर से उदवंतनगर का रघुनीपुर थर्रा उठा। केवल दो कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
BHOJPUR: बिहार के भोजपुर में मंगलवार की सुबह-सुबह डबल मर्डर से उदवंतनगर का रघुनीपुर थर्रा उठा। केवल दो कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक इसी जमीन को लेकर हुए हत्या के मामले में कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर बाहर आय़ा था। मृतक पिता-पुत्र की पहचान 65 वर्षीय रामाधार सिंह और उनके 45 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है।
काफी दिन से चल रहा था विवाद: मृतक रामाधार सिंह करीब दो महीने पहले एक हत्या के मुकदमे में जेल से छुटकर बाहर आया हुआ था। जहां इस बीच आज उसकी भी हत्या हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ परिचय कुमार और स्थानीय थाना पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रघुनीपुर गांव में रामाधार सिंह और उनके गांव के नामजद लोगों के बीच काफी दिन से दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था।
बताते चलें कि इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट और हत्या की भी घटना हुई है। वहीं आज जब रामाधार सिंह अपनी पत्नी बेटों के साथ खेत में लगे गेहूं की फसल काट रहा था। तभी गांव के दर्जनभर नामजद बदमाश हथियार लेकर वहां पहुंच गए और पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। गेहूं काट रहे लोगों ने किसी तरह भागकर वहां से जान बचाई। हालांकि तब तक अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली रामाधार सिंह और उनके मंझीले बेटे मुकेश कुमार को लग गई। इसमें रामाधार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।