बिहार में ईद और रामनवमी के दिन होने वाली शिक्षकों की ट्रेनिंग टली, अब किस दिन होगा? जानिए

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रू पटना की ओर से मंगलवार (09 अप्रैल) को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। कहा गया है कि 11 अप्रैल का प्रशिक्षण रविवार (14 अप्रैल) और 17 अप्रैल का प्रशिक्षण रविवार (21 अप्रैल) को होगा।

बिहार में ईद और रामनवमी के दिन होने वाली शिक्षकों की ट्रेनिंग टली, अब किस दिन होगा? जानिए

PATNA: बिहार में ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों की ईद और रामनवमी की छुट्टी को लेकर ताबड़तोड़ लेटरबाजी शुरु है। एक के बाद एक लेटर जारी हो रहे हैं। सोमवार को जहां रामनवमी और ईद की छुट्टी को लेकर सीएम नीतीश के संज्ञान लेने के बाद लेटर जारी की गई। जिसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से उसे फर्जी करार दिया गया। जिसमें कहा गया कि प्रशिक्षण की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन अब ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों को बड़ी राहत देने वाली खबर आई है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रू पटना की ओर से मंगलवार (09 अप्रैल) को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। कहा गया है कि 11 अप्रैल का प्रशिक्षण रविवार (14 अप्रैल) और 17 अप्रैल का प्रशिक्षण रविवार (21 अप्रैल) को होगा।

जारी किए गए पत्र में क्या है?

एससीईआरटी (SCERT) की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा गया है, "राज्य के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों एवं SCERT, बिहार, पटना में 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण क्रमवार संचालित है। संचालित प्रशिक्षण के क्रम में दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को ईद (चांद के दृष्टिगोचर होने पर) एवं दिनांक 17 अप्रैल, 2024 को रामनवमी के दिन राजपत्रित अवकाश घोषित है। उक्त घोषित अवकाश के दिन प्रशिक्षण स्थगित रहेगा। प्रशिक्षण पुनः अगले दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी तथा प्रशिक्षण में सम्मिलित नहीं होने वाले प्रशिक्षुओं पर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करने के उद्देश्य से दिनांक 11 अप्रैल, 2024 का प्रशिक्षण 14 अप्रैल, 2024 को एवं 17 अप्रैल, 2024 का प्रशिक्षण 21 अप्रैल, 2024 को संचालित होगा। इसे अति आवश्यक समझें।"