बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 8 साल बाद BSSC का रिजल्ट जारी किया।
BSSC द्वारा कूल 11329 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अब जल्द ही सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की शुरुआत की जाएगी।
1. BSSC प्रथम अन्तर स्तरीय परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया
Nbc24 Des:- साल 2014 में एग्जाम आयोजित करने के बबाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने आठ साल बाद अब जाकर प्रथम अन्तर स्तरीय परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है।बता दे की इस रिजल्ट का छात्रों को पिछले 8 साल के इंतज़ार था।
जोभी छात्र इस BSSC परीक्षा में चयनित हुए है. अब उनकी काउंसलिंग भी जल्द कराइ जाने की उम्मीद है। इसके लिए कई संगठनो ने आंदोलन किया था. वही के शुरुआत से ही अभ्यर्थियों के लिए आवाज़ बुलंद करने वाले एवं आंदोलन करने वाले राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमर ने इस बहाली के पूरा होने पर ख़ुशी ज़ाहिर की. साथ ही मीडिया को भी बधाई दी है। आपको बता दे की इस बहाली के लिये सड़को से लेकर सोशल मीडिया तक जमकर आंदोलन किया गया था।
वही छात्रों ने 28 जून से आंदोलन करने का ऐलान किया था।
आंदोलन से ठीक एक दिन पहले ही रविवार की देर रात ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग 2014 की बहाली प्रथम अन्तर स्तरीय का मेधा सूचि के साथ फाइनल रिजल्ट प्रकाशित कर दिया. आठ साल से इंतज़ार कर रहे हज़ारो छात्र -छात्राओं का वनवास समाप्त हो गया। बीएएससी द्वारा कूल 11329 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अब जल्द ही सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की शुरुआत की जाएगी।