नवादा में धूमधाम से मन रही ईद, ईदगाह में नमाज अदा कर मांगी गई अमन-चैन की दुआ

बुधवार की शाम चांद देखे जाने के बाद गुरुवार को ईद की घोषणा हो गई थी, जिसके बाद नवादा में ईद पर धूमधाम से मनायी जा रही है। इस मौके पर जिला प्रसाशन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया है

नवादा में धूमधाम से मन रही ईद, ईदगाह में नमाज अदा कर मांगी गई अमन-चैन की दुआ

NAWADA: बुधवार की शाम चांद देखे जाने के बाद गुरुवार को ईद की घोषणा हो गई थी, जिसके बाद नवादा में ईद पर धूमधाम से मनायी जा रही है। इस मौके पर जिला प्रसाशन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया है। सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों समेत चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। सभी लोग नमाज अदा क़े बाद एक दूसरे क़ो गले मिलकर ईद की बधाई दिया।

विगत एक महीने के रमजान के अवसर पर उपवास के बाद ईद उल फितर का त्यौहार जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद की नमाज अदा करने के लिए सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों और ईदगाहों पर जुट कर ईद उल फितर की नमाज अदा की

 वहां पर दूसरे समुदाय के लोग भी जुटे और उनके द्वारा ईद उल फितर की बधाई दी गई। नवादा शहरी क्षेत्र के बड़ी दरगाह , अंसार नगर समेत सभी मस्जिदों में सुबह क़ो ईद की नमाज अदा की गई। हिसुआ के बड़ी मस्जिद एवं गढ़ पर मस्जिद पर भी ईद की नमाज अदा की गई ।फिर एक दूसरे को ईद की बधाई भी दी। इस मौके पर मुस्लिम समाज क़े लोगों ने नए - कपड़े पहने और मिठाईयां, सेवईया, लच्छा-दूध और फल बांटे। दिनभर बधाई और शुभकामना का दौर रहा ।

वहीं मौलाना ने कहा मजहब वहीं है, जहां इंसानियत है।म सजहब से जो दूर होता है वह आतंकवाद और उग्रवाद का जन्म होता है। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। सबसे बड़ा आतंकवाद है इजराईल। सहम अपने मजहब क़ो प्यार करेंगे और देश से प्यार व लगाव होगा, तो नफरत खत्म हो जाएगा और अमन-चैन और खुशियां आएगा। हम सभी अल्लाह में बंदे हैं और हम सभी अपने -अपने मजहब क़े परवरदिगार क़ो मानते हैं। अल्लाह, गॉड और ईश्वर सभी एक है, जो में अच्छे रास्ते पर ले जाते हैं और मानव क़ो मानव से प्रेम करना सिखाता है। इस ईद में मौके पर हम देश-दुनियां में अमन-चैन की दुआ करते है और भारत की अक्षुण एकता का परिचय देते हुए गले मिलकर बधाई देते हैं

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट