एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, 192 अरब डॉलर हुई की नेटवर्थ..

ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके है। उन्होंने बर्नार्ड अर्नाल्ट को अरबपतियों की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है।

एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, 192 अरब डॉलर हुई की नेटवर्थ..

NBC24 DESK:- ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके है। उन्होंने बर्नार्ड अर्नाल्ट को अरबपतियों की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि बीते 24 घंटों में ही 51 साल के एलन मस्क की संपत्ति में 1.98 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि फ्रांसीसी व्यापारी अर्नाल्ट को 5.35 अरब डॉलर का घाटा हुआ है। इसके साथ अब बर्नाल्ड की संपत्ति 187 अरब डॉलर रह गई है।

अरनॉल्ट ने पहली बार दिसंबर में मस्क को पीछे छोड़ दिया था क्योंकि तकनीकी उद्योग संघर्ष कर रहा था और विलासिता ने मुद्रास्फीति के सामने लचीलापन दिखाया। अरनॉल्ट ने लक्ज़री गुड्स ब्रांड LVMH को स्थापित किया था। इसमें लुइस वुइटन, फेंडी और हेनेसी सहित ब्रांडों का मालिक है।

ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के अनुसार, मस्क ने इस साल 55.3 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है। इसमें मुख्य भागेदारी उनकी टेस्ला कंपनी की है। एलवीएमएच के शेयरों में अप्रैल के बाद से लगभग 10% की गिरावट आई है, एक समय में अरनॉल्ट की कुल संपत्ति से एक ही दिन में 11 बिलियन डॉलर का सफाया हो गया। इसका मुख्य कारण चीन के महत्वपूर्ण बाजार में धीमी आर्थिक वृद्धि के बढ़ते संकेतों के बीच लक्जरी क्षेत्र की उछाल में कमी है।