मसौढ़ी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन, एसडीएम ने मतदान करने को लेकर दिलाई शपथ

राजधानी पटना के मसौढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज अनुमंडल प्रशासन की ओर से एसडीएम अमित कुमार पटेल के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ आयोजित की गई

मसौढ़ी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन, एसडीएम ने मतदान करने को लेकर दिलाई शपथ

MASAUDHI/PATNA: राजधानी पटना के मसौढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज अनुमंडल प्रशासन की ओर से एसडीएम अमित कुमार पटेल के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ आयोजित की गई। मैराथन दौड़ को मसौढ़ी एसडीएम अमित कुमार पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मैराथन दौड़ अनुमंडल कार्यलय से निकलकर मसौढ़ी कर्पूरी चौक तक गई। तत्पश्चात मैराथन दौड़ मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंची जहां एसडीएम अमित कुमार पटेल ने मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई।

मैराथन दौड़ में प्रमुख रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार, अनुमंडल मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय के सभी पदाधिकारी के अतिरिक्त करीब 500 लोगों सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। आपको बता दें कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 1 जून को मतदान की तारीख निर्वाचन आयोग के द्वारा निश्चित की गई है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट