Delhi Aiims Crime: AIIMS में महिला का कारनामा देख उड़ जाएंगे होश, सैंकड़ों मरीजों को बना चुकी है निशाना
Delhi Aiims Crime: ऑल इंडिया मेडिकल दिल्ली में महिला का कारनामा देख आप भी चक्कर में पड़ जाएंगे. क्योंकि फर्जी डॅाक्टर महिला अब तक कई मरीजों को चूना लगा चुकी है.
NBC24 DESK:- ऑल इंडिया मेडिकल दिल्ली में महिला का कारनामा देख आप भी चक्कर में पड़ जाएंगे. क्योंकि फर्जी डॅाक्टर महिला अब तक कई मरीजों को चूना लगा चुकी है. उत्तराखंड के मरीज की शिकायत पर एम्स प्रशासन हरकत में आया. सीसीटीवी की मदद से पुलिस महिला को धर दबोचा है.
आपको बता दें कि महिला इलाज के बहाने लोगों से मोटी रकम ऐंठ रही थी. हाल ही में उत्तराखंड के एक शख्स से बेटी के इलाज के बदले 96 हजार रुपए ऐंठकर गायब हो गई थी महिला...
सीसीटीवी ने खोला महिला का राज
दरअसल, होजखास इलाके की एक महिला डॅाक्टर का कोट पहनकर ओपीडी के आस-पास घूमती रहती थी. वहीं दूर-दराज से इलाज कराने आए लोगों को ठगने का उसने तरीका खोजा था. इलाज के नाम पर किसी से 50 हजार तो किसी से 1 लाख रूपए तक ऐंठ लेती थी. हाल ही में उसने उत्तराखंड के एक शख्स से बेटी का इलाज कराने के नाम पर 96 हजार रुपए ऐंठ लिए थे. आरोपित महिला खुद को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का डॉक्टर बताती थी. इसके बाद मरीजों के इलाज में तेजी लाने का झांसा देकर उनसे रकम वसूलती थी.
आपको बता दे कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 18 अप्रैल को पुलिस को हौज खास पुलिस स्टेशन में हरिद्वार के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत मिली, जिसके बाद पुलिस ने एम्स जाकर महिला की जांच पड़ताल शुरू की. सीसीटीवी फुटेज देखी तो सब समझ में आ गया. फर्जी महिला डॅाक्टर अपने आपको जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर बताती थी. फुटेज में महिला रोजाना ओपीडी के बाहर सफेट कोट पहनकर घूमती दिखी. जिसके बाद पुलिस ने कहा कि आरोपी को एम्स ओपीडी के पास जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर का कोट पहना हुआ पाया गया, जिस पर उसका नाम सिला हुआ था और उसे पकड़ लिया गया. अब महिला के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.,.