नवादा में पिछले 17 दिनों से रहस्यमय ढंग से गायब हुई 05 वर्षीय बच्ची का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
नवादा में रहस्मय तरीके से गायब 05 वर्षीय बच्ची का गांव के हीं आहर में शव बरामद हुआ है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है। शव उस वक्त मिला..
NAWADA: नवादा में रहस्मय तरीके से गायब 05 वर्षीय बच्ची का गांव के हीं आहर में शव बरामद हुआ है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है। शव उस वक्त मिला, जब ग्रामीणों ने शक के आधार पर आहर के पानी को मोटरपंप लगाकर पानी सुखाया। परिजनों ने घटना की सूचना नरहट थाना को दिया,तो हिसुआ और नरहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच में जुटी है ।
बता दें कि नरहट थानाक्षेत्र के पाली गांव में विगत 17 दिनों पूर्व 01 जनवरी को 05 वर्षीय बच्ची रहस्मयी तरीके से गायब हो गयी थी ।जिसका लिखित रूप से स्थानीय थाना को सूचना देकर अपहरण का आशंका जताया था ।सूचना मिलते हीं पुलिस हरकत में आयी और पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वाड की टीम के साथ घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी थी ।काफी प्रयास के बावजूद बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका था ।
बता दें कि 05 वर्षीय बच्ची सांवी कुमारी उर्फ काव्या कुमारी पिता शिवशंकर सिंह अपनी ननिहाल छोटी पाली में खेल रही थी ,तभी एक जनवरी बुधवार की दोपहर लगभग 02 बजे से रहस्मय तरीके से अचानक गायब हो गायी। बच्ची का घर पकरीबरावां थानाक्षेत्र के असमा ग्राम है , वह अपना नानीघर छोटी पाली ग्राम आयी हुई थी।बच्ची के नाना राजेश कुमार ने कहा था कि बच्ची अचानक गायब हो गयी है , उन्होंने आशंका जताते हुए कहा था कि किसी अपराधी द्वारा बच्ची का अपहरण कर लिया गया होगा। शव मिलने के बाद परिजन काफी परेशान है। पुलिस घटना के बाद बुधवार की दोपहर से लेकर गुरुवार की सुबह तक काफी खोजबीन किया था, लेकिन 17दिन बीत जाने के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका । परेशान परिजनों एवं ग्रामीणों ने गांव के आहर का पानी मोटरपंप से सुखाने का प्रयास किया ,तो बाहर निकलकर आया ,जिसकी परिजनों ने पहचान कर लिया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट