Bihar Board का सख़्त फरमान: मैट्रिक-इंटर परीक्षा में लेट हुए तो बाहर रह जाएंगे, जान लें पूरा टाइम टेबल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 को लेकर सख़्त निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुँचना अनिवार्य होगा। परीक्षा से आधा घंटा पहले मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा और देर से आने वालों को किसी भी हालत में प्रवेश नहीं मिलेगा। इंटर परीक्षा 1 से 13 फरवरी और मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित होगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि समय की पाबंदी न करने की पूरी ज़िम्मेदारी परीक्षार्थी की होगी।

Bihar Board का सख़्त फरमान: मैट्रिक-इंटर परीक्षा में लेट हुए तो बाहर रह जाएंगे, जान लें पूरा टाइम टेबल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने साफ़ शब्दों में कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को समय की पाबंदी हर हाल में निभानी होगी। ज़रा सी भी देरी होने पर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर रह जाएंगे और उन्हें किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड का कहना है कि परीक्षा की शुचिता, अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस बार नियमों का सख़्ती से पालन कराया जाएगा। समिति के अनुसार, सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में पहुँचना अनिवार्य होगा। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को, चाहे कारण कुछ भी हो, अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी, जबकि मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक चलेगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि समय से परीक्षा केंद्र न पहुँचने की पूरी ज़िम्मेदारी स्वयं परीक्षार्थी की होगी।पहली पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। ऐसे में उन्हें सुबह 8:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, जबकि सुबह 9:00 बजे मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी। इसके लिए दोपहर 1:00 बजे से प्रवेश मिलेगा और 1:30 बजे गेट बंद कर दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड का कहना है कि यह सख़्ती किसी को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से की जा रही है। इसी क्रम में बोर्ड ने परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों, परीक्षा केंद्राधीक्षकों, विद्यालय प्रधानों और परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से निर्देशों का सख़्ती से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।

आँकड़ों पर नज़र डालें तो इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख 12 हजार 963 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए राज्यभर में 1,699 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख 17 हजार 846 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिसके लिए 1,762 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।बोर्ड का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है कि समय से पहले पहुँचना ही सफलता की कुंजी है, किसी भी तरह की लापरवाही भविष्य पर भारी पड़ सकती है।