अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बिहार के जमुई से गिरफ्तार, पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई यूपी पुलिस

बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जमुई पुलिस ने अयोध्या को बम से उड़ाने की दमकी देने वाले को उठा लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दासो रविदास है।

अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बिहार के जमुई से गिरफ्तार, पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई यूपी पुलिस

JAMUI: बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जमुई पुलिस ने अयोध्या को बम से उड़ाने की दमकी देने वाले को उठा लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दासो रविदास है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस ने आरोपी को मानसिक रुप से अक्षम पाया है। वहीं यूपी से बिहार पहुंची पुलिस ने भी आरोपी से पूछताछ की है, जिसके बाद अयोध्या पुलिस उसे अपने साथ ले गई है।

आपको बता दें कि 20 अगस्त को कैंट इलाके के रहने वाले प्रवीण कुमार पांडेय नामक युवक के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने पहले गाली-गलौज की और फिर आयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी। प्रवीण ने इसकी जानकारी थाने को दी। आयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यूपी पुलिस सजग हो गयी। 21 अगस्त को कैंट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी।

अयोध्या पुलिस द्वारा जब मामले का अनुसंधान किया गया तो अयोध्या को उड़ाने की धमकी देने वाले मोबाइल नंबर का लोकेशन जमुई जिला में पाया गया। तत्काल इसकी सूचना जमुई के एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को दी गयी। जमुई एसपी ने संज्ञान लेते हुए खैरा पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। खैरा पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी करते हुए दासो रविदास को गिरफ्तार कर लिया। यूपी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।