नवादा में हथियार की नोंक पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को पुलिस ने उठाया

नवादा शहर में दुर्गापूजा मेला में घूमने आए लोगों को हथियार का भय दिखाकर लूटने वाले गिरोह के तीन युवकों को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से दो देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

नवादा में हथियार की नोंक पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को पुलिस ने उठाया

NAWADA: नवादा शहर में दुर्गापूजा मेला में घूमने आए लोगों को हथियार का भय दिखाकर लूटने वाले गिरोह के तीन युवकों को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से दो देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आशय की जानकारी नवादा डीएसपी अजय प्रसाद ने नगर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ़ेरेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए खुलासा किया है।

डीएसपी अनिल प्रसाद ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान ग्रुप में रहे कुछ युवकों ने नवादा शहर के विभिन्न जगहों पर हथियार के भय दिखाकर लोगों के पास से मोबाईल एवं सोने के लॉकेट, चेन आदि का छीनतई करते थे, जिस बात का स्वीकार भी गिरफ्तार तीन युवकों ने किया। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

डीएसपी ने ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मालगोदाम छाय रोड में स्थित अरुण साव के सत्संग भवन के कमरा में 04-05 अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठे है। तभी नगर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राजू कुमार पिता युगल मांझी ,धनंजय कुमार उर्फ सपाटू पिता संजय प्रसाद ,राहुल कुमार पिता अजय सिंह तीनों लाईन पार मिर्जापुर नवादा निवासी हैं। इनके पास से दो देशी कट्टा एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार राजू कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। ये अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि 18 अक्टूबर को पटेल नगर में अपने सहयोगी राहुल कुमार पिता अजय कुमार  ,प्रिंस कुमार पिता मेंटल दोनों लाईन पार मिर्जापुर नवादा  और नकचपटा  पिता नामालूम दोनों मुहल्ला पम्पु कल रोड नवादा के साथ पिस्तौल का भय दिखाकर चाकू मारा और हनुमान जी का सोने के लॉकेट ,मोबाईल लूटने का स्वीकार किया। बहरहाल लूटे हुए सामान की बरामदगी एवं प्रिंस कुमार और नकचापट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट