नवादा में रहस्यमय ढंग से गायब हुई 05 वर्षीय बच्ची, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस, अपहरण की आशंका

नवादा में रहस्मय तरीके से एक 05 वर्षीय बच्ची रहस्मय तरीके से गायब हो गयी, जिसके बाद परिजन काफी परेशान है. परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित रूप से सूचना देकर अपहरण का आशंका जताया है

नवादा में रहस्यमय ढंग से गायब हुई 05 वर्षीय बच्ची, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस, अपहरण की आशंका
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा में रहस्मय तरीके से एक 05 वर्षीय बच्ची रहस्मय तरीके से गायब हो गयी, जिसके बाद परिजन काफी परेशान है. परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित रूप से सूचना देकर अपहरण का आशंका जताया है. सूचना मिलते हीं पुलिस हरकत में आयी और पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वाड की टीम के साथ घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी है.

बता दें कि यह घटना नवादा जिले के नरहट थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद हिसुआ के छोटी पाली की बतायी गयी है. 05 वर्षीय बच्ची सांवी कुमारी उर्फ काव्या कुमारी पिता शिवशंकर सिंह अपनी ननिहाल छोटी पाली में खेल रही थी, तभी बुधवार की दोपहर लगभग 02 बजे से रहस्मय तरीके से अचानक गायब हो गायी. बच्ची का घर पकरीबरावां थानाक्षेत्र के असमा ग्राम है, वह अपना नानीघर छोटी पाली ग्राम आयी हुई थी. बच्ची के नाना राजेश कुमार ने कहा बच्ची अचानक गायब हो गयी है, उन्होंने आशंका जताते हुए बचाया कि किसी अपराधी द्वारा बच्ची का अपहरण कर लिया गया होगा. हालांकि अभी तक उन्हें अपहरण होने का किसी प्रकार का सूचना या जानकारी नहीं मिला है. घटना के बाद परिजन काफी परेशान है . बुधवार की दोपहर से लेकर गुरुवार की सुबह तक काफी खोजबीन किया. सभी रिश्तेदारों एवं सगे -संबंधियों के यहां भी पता किया ,लेकिन कोई जानकारी उन्हें नहीं मिला .जिसके बाद उन्होंने नरहट थाना को लिखित सूचना देकर बच्ची की बरामदगी करने का गुहार लगाया है.

परिजनों द्वारा थाने सूचना के बाद रजौली डीएसपी गुलशन कुमार एवं थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. जब किसी प्रकार का कोई सुराग हाथ नहीं लगा, तो डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाकर स्थलीय जांच में जुटी है.

बच्ची की गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा दिया गया, जिसके बाद मैं और थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले पूछताछ और जानकारी लिया. परिजन द्वारा अपहरण का आशंका जताया गया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है, जल्द हीं बच्ची की बरामदगी हो सकेगी. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.- गुलशन कुमार, डीएसपी, रजौली (नवादा)

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट