राम मंदिर को लेकर टीवी डिबेट में बैठना बीजेपी मीडिया प्रभारी को पड़ा महंगा, मिली ऐसी धमकी
बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल को फोन पर धमकी दी गई है और इस मामले को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
PATNA: बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल को फोन पर धमकी दी गई है और इस मामले को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते कोतवली थाना पहुंचे दानिश इकबाल ने बताया है कि टीवी चैनल के डिबेट पर डिबेट खत्म होने के बाद शनिवार की रात उनके मोबाइल पर किस अज्ञात व्यक्ति द्वारा 981870699 के नम्बर से कॉल करके टीवी डिबेट में औरंगजेब और बाबर के बाबत पक्ष रखना को लेकर मना किया और धमकी देते हुए फोन करने वाले ने कहा कि अगर आप राम मंदिर के टीवी डिबेट के दौरान बाबर और औरंगजेब के नाम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका बुरा अंजाम भुगतना होगा।
कहीं ना कहीं शनिवार की रात आई धमकी भरी कॉल के बाद रविवार की दोपहर पटना के कोतवाली थाने पहुंचकर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने को की है और कोतवाली थाने ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश तेज कर दी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट