जहानाबाद में जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए तीन लोग, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर
बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की सुबह पटना-गया रेलखंड के कोर्ट स्टेशन की है।
JEHANABAD: बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की सुबह पटना-गया रेलखंड के कोर्ट स्टेशन की है। ट्रैक पार करने के दौरान तीन लोग जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं तीसरे को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। वहीं घटना के बाद कोर्ट स्टेशन पर सुबह-सुबह यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि आपको बता दें कि बड़ी घटना होते-होते रह गई। क्योंक जिस समय जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी उस समय काफी संख्या में यात्री पैसेंजर ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार कर रहे थे। लेकिन संयोग रहा कि तीन ही यात्री ट्रेन की चपेट में आए। मृतकों में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी रबिन दास और बेलाविर्रा गांव निवासी गांधी प्रसाद यादव बताए जाते हैं। वहीं घायल विष्णु देव भी बेला विर्रा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सात बजकर 8 मिनट पर गया- पटना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल 03264 डाउन पैसेंजर से सभी मजदूर जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर उतर कर बाजार की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे। उसी समय जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अप लाइन से गुज रही थी। इस दौरान तीन लोग जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की रफ्तार तेज रहने और कुहासे के कारण लोगों को ट्रैक पर ट्रेन आने का पता नहीं चल सका। जिसके कारण हादसा हो गया।