नवादा में अज्ञात लोगों ने चाकू गोदकर की एक युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नवादा जिला मुख्यालय के कन्हाई लाल साहू कॉलेज के पास एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई है। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी। मृतक युवक की पहचान नवादा नगर के शिवनगर मोहल्ला निवासी वासुदेव प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार (22वर्ष) के रूप में हुई है..

नवादा में अज्ञात लोगों ने चाकू गोदकर की एक युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा जिला मुख्यालय के कन्हाई लाल साहू कॉलेज के पास एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई है। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी। मृतक युवक की पहचान नवादा नगर के शिवनगर मोहल्ला निवासी वासुदेव प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार (22वर्ष) के रूप में हुई है।घटना कैसे हुई और किसने चाकू गोदकर हत्या का अंजाम दिया फिलहाल कोई बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि नगर थाने की पुलिस को किसी ने सूचना दी कि केएलएस कॉलेज के पास एक युवक जख्मी हाल में पड़ा है। पुलिस घटनास्थल पर  पहुंची तो देखा वहां युवक मृत पड़ा हुआ है। उसके शरीर पर चाकू से किए गए हमले के कई जख्म पाए गए हैं। पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाई है। पुलिस को मृतक युवक के पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई। सूचना के बाद परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे हैं ,जहां परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।

फिलहाल, घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो सका है। परिजनों के बयान से काफी कुछ साफ होगा। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट