आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के 42वें राज्यपाल, पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

बिहार के 42वें राज्यपाल के रुप में आरिफ मोहम्मद खान आज गुरुवार को शपथ लिया। उन्हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे.

आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के 42वें राज्यपाल, पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार के 42वें राज्यपाल के रुप में आरिफ मोहम्मद खान आज गुरुवार को शपथ लिया। उन्हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे.

शपथ ग्रहण करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक बिहार के राज्यपाल के पद का कार्यपालन करूंगा तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा और मैं बिहार की जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूंगा."

शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के बांस घाट पर जाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "आज मेरा शपथ ग्रहण है और ये लोग हैं जिनकी वजह से हम आजाद हुए हैं तो इन्हें याद करना जरूरी है."