टीसीएच एडुसर्व ने शुरू की नई बैच, सरकारी नौकरी की तैयारी अब और आसान

बिहार की प्रमुख कोचिंग संस्था टीसीएच एडुसर्व ने आगामी सी-टेट, बीपीएससी टीआरई 4.O, एसएससी, रेलवे एवं बैंकिंग परीक्षाओं के लिए नई बैचों की घोषणा की है। संस्था के डायरेक्टर सौरव झा (CDP Guru) ने जानकारी दी कि सभी कोर्स ऑफलाइन मोड में संचालित किए जाएंगे और इनकी शुरुआत 17 जून 2025 से होगी।

टीसीएच एडुसर्व ने शुरू की नई बैच, सरकारी नौकरी की तैयारी अब और आसान
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : बिहार की प्रमुख कोचिंग संस्था टीसीएच एडुसर्व ने आगामी सी-टेट, बीपीएससी टीआरई 4.O, एसएससी, रेलवे एवं बैंकिंग परीक्षाओं के लिए नई बैचों की घोषणा की है। संस्था के डायरेक्टर सौरव झा (CDP Guru) ने जानकारी दी कि सभी कोर्स ऑफलाइन मोड में संचालित किए जाएंगे और इनकी शुरुआत 17 जून 2025 से होगी।

इस संस्थान ने पिछले कई परीक्षा में अपने शानदार परिणाम देकर विद्याथियों का भविष्य बनाया है। संस्था की एक खास पहल यह भी है कि एसएससी, रेलवे, बैंकिंग की शुल्क  “जितने प्रतिशत अंक, उतनी प्रतिशत फीस में छूट” है, जिससे होनहार छात्रों को आर्थिक सहायता भी मिलगी तथा सी-टेट बैच का शुल्क मात्र ₹999/- एवं बीपीएससी टीआरई 4.O का शुल्क मात्र ₹1999 होगा। यह ऑफर फी 20 जून तक मान्य रहेगी। बैच से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9835813365 पर संपर्क कर सकते हैं।