BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

बीपीएससी कार्यालय के बाहर असफल शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ छात्र नेता दिलीप ने रिजल्ट की फिर से जांच करने मांग के साथ जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर हल्का बल प्रयोग सबको भगा दिया।

BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

PATNA: बिहार में बीपीएससी के 1.70 लाख शिक्षक पदों पर हुई बहाली के रिजल्ट के बाद इसपर लगातार धांधली के आरोप लग रहे हैं। बुधवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर असफल शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ छात्र नेता दिलीप ने रिजल्ट की फिर से जांच करने मांग के साथ जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर हल्का बल प्रयोग सबको भगा दिया।

बीपीएससी कार्यालय के बाहर विभिन्न विषयों के सैकड़ों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. ये लोग लगातार रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे. वहीं पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इन प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़कर भगा दिया. इस दौरान उन लोगों पर हल्का लाठीचार्ज भी किया. जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है.

इससे पहले अभ्यर्थियों की मांगों पर छात्र नेता दिलीप समेत पांच अभ्यर्थियों ने बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. जिस पर बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि जल्द ही सभी विषयों का कट ऑफ जारी किया जाएगा. उन्होंने जल्द ही एक अथवा एक से अधिक सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की भी की घोषणा की है।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट