बिहार के नियोजित शिक्षक बनेंगे राज्यकर्मी, तीन बार दे सकेंगे परीक्षा

बिहार के नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी का दर्जा मांग रहे थे तो बता दे की अब उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा,नियोजित शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से खुशखबरी दे दी गई है. और अब प्रदेश में काम करने वाले लगभग चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा.

बिहार के नियोजित शिक्षक बनेंगे राज्यकर्मी, तीन बार दे सकेंगे परीक्षा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - बिहार के नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी का दर्जा मांग रहे थे तो बता दे की अब उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा,नियोजित शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से खुशखबरी दे दी गई है. और अब प्रदेश में काम करने वाले लगभग चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा. हालांकि उन्हें परीक्षा पास करनी होगी. बुधवार (11 अक्टूबर) को शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 का प्रारूप जारी कर दिया है. सैलरी और नियम के बारे में जानें जरूरी बातें.सबसे पहले यह समझ लें कि बिहार लोक सेवा आयोग bpsc से बहाल होने वाले शिक्षकों की तरह भी इसमें नियोजित शिक्षकों को भी सुविधाएं मिलेंगी. यहां तक कि सैलरी भी बढ़ जाएगी. नियोजित शिक्षक विशिष्ठ शिक्षक कहलाएंगे. बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा चयनित एजेंसी से नियोजित शिक्षकों की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा पास करने के लिए नियोजित शिक्षकों के पास तीन मौके होंगे. अगर पास हो गए तो ठीक नहीं तो शिक्षकों को सेवा से हटा दिया जाएगा.