पटना में बढ़ती ठंड को लेकर एक्शन में डीएम, सभी स्कूलों का बदला टाइम-टेबल, अब इतने बजे से इतने बजे तक चलेंगे स्कूल

बिहार की राजधानी पटना समेत 20 जिलों में पारा लुढ़कने के बाद पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर एक्शन में आ गए हैं। प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना डीएम ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए हैं..

पटना में बढ़ती ठंड को लेकर एक्शन में डीएम, सभी स्कूलों का बदला टाइम-टेबल, अब इतने बजे से इतने बजे तक चलेंगे स्कूल

PATNA: बिहार की राजधानी पटना समेत 20 जिलों में पारा लुढ़कने के बाद पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर एक्शन में आ गए हैं। प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना डीएम ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पटना डीएम का ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने 9 जनवरी से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को सुबह 9 बजे से लेकर 3.30 बजे तक चलाने का आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने प्रदेश में बढ़ती ठंड का हवाला दिया है। उनका ये आदेश आगामी 13 जनवरी तक लागू होगा।

वहीं आज से बिहार की सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। न सिर्फ स्कूल समय पर खुलेंगे, बल्कि पूरे आठ घंटी की पढ़ाई होगी और समय पर छुट्टी होगी। इसके साथ ही आज से पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष की भी शुरूआत हो रही है। डीएम ने मिशन दक्ष के समय में कोई बदलाव नहीं किया है।

सरकारी स्कूलों में शुक्रवार से कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के लिए मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं प्रारंभ हुई है। यह प्रतिदिन स्कूल की छुट्टी के बाद 3.30 बजे से 4.15 तक संचालित होगी। मिशन दक्ष, कक्षा के कमजोर बच्चों के लिए संचालित होगी।