लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने लालू से पूछे इतने सवाल, इन प्रश्नों के जवाब देने में असहज हुए राजद सुप्रीमो
लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से 4 घंटे तक पूछताछ की। लालू प्रसाद सुबह करीब 11 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे। पहले तो ईडी के अधिकारियों ने उनका हालचाल पूछा। लालू ने कहा- ठीक बानी। इसके बाद लालू के सामने सवालों की लंबी लिस्ट रख दी। बारी-बारी से जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े कई सवाल पूछे।

PATNA : लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से 4 घंटे तक पूछताछ की। लालू प्रसाद सुबह करीब 11 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे। पहले तो ईडी के अधिकारियों ने उनका हालचाल पूछा। लालू ने कहा- ठीक बानी। इसके बाद लालू के सामने सवालों की लंबी लिस्ट रख दी। बारी-बारी से जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े कई सवाल पूछे। लालू प्रसाद ने भी अपने अंदाज में सवालों का जवाब दिया।
ईडी ने पूछा-राबड़ी देवी के नाम जमीन रजिस्ट्री होने के बाद ही लोगों को रेलवे में नौकरी क्यों मिली? जिन-जिन लोगों को रेलवे में नौकरी मिली, उन्होंने अपनी जमीन आपके परिवार के नाम क्यों रजिस्ट्री की? पूछताछ शुरू होने से पहले लालू प्रसाद को एक रूम में बैठाया गया। उपस्थित पंजी पर हस्ताक्षर करवाया गया। लालू सुबह 10.56 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे और दिन के 2.55 बजे निकले। मीडिया ने घेरा लेकिन लालू प्रसाद किसी से बिना कोई बात किए राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए। उनके साथ उनकी बेटी सांसद मीसा भारती भी थीं। ईडी ने लालू प्रसाद को लंच और दवा खाने मैं के लिए भी समय दिया।
बता दें कि इसी मामले में एक दिन पहले ईडी ने लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप से लंबी पूछताछ की थी। पूरा मामला लालू प्रसाद के रेल मंत्रित्व काल में रेलवे की ग्रुप डी में हुई नियुक्तियों से जुड़ा है।
10 सवाल पूछे...
सवाल 1: किशुन देव राय ने अपनी 3 हजार वर्ग फीट जमीन मात्र 3 लाख 75 हजार रुपए में राबड़ी देवी को ही क्यों बेची?
सवाल 2: राज कुमार सिंह, मिथिलेश और अजय से आप कब मिले थे?
सवाल 3: आपसे मिलने और राबड़ी देवी को जमीन लिखने के बाद ही तीनों को ग्रुप-डी की नौकरी मिली ?
सवाल 4: महुआबाग के संजय राय ने अपनी 3,375 वर्ग फीट जमीन राबड़ी देवी को 3.75 लाख में क्यों बेची?
सवाल 5: जमीन रजिस्ट्री के बाद ही संजय राय व उसके परिवार के दो लोगों को नौकरी मिली। ऐसा क्यों?
सवाल 6: किरण देवी ने 80,905 वर्ग फीट जमीन 3.70 लाख में आपकी बेटी मीसा भारती को क्यों बेची?
सवाल 7: जमीन रजिस्ट्री के बाद किरण देवी के बेटे अभिषेक को सेंट्रल रेलवे मुंबई में नौकरी मिल गई। ऐसा क्यों हुआ?
सवाल 8: आपसे मिलने के बाद हजारी राय के भतीजे दिलचंद और प्रेम चंद कुमार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर और साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में नौकरी मिली। ऐसा क्यों?
सवाल 9: लाल बाबू राय के बेटे लाल चंद कुमार को 2006 में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर में नौकरी मिली थी। लाल बाबू राय ने मई 2015 में अपनी 1360 वर्ग फीट जमीन आपको पत्नी राबड़ी देवी के नाम मात्र 13 लाख रुपए में कर दी थी। ऐसा क्यों?
सवाल 10: हृदयानंद चौधरी को आप कब से जानते हैं? बृजनंदन राय ने अपनी तीन हजार 375 वर्ग फीट को जमीन हृदयानंद चौधरी को क्यों दी थी और वह जमीन हृदयानंद चौधरी ने इंस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर में नौकरी मिलने के बाद गिफ्ट डीड के जरिए आपकी बेटी हेमा को ट्रांसफर क्यों की थी?