पटना पुलिस का बड़ा एक्शन: शराब तस्करों और डीजे संचालकों पर कड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार

राजधानी पटना में पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहा है। अवैध शराब तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख जारी है।

पटना पुलिस का बड़ा एक्शन: शराब तस्करों और डीजे संचालकों पर कड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार

PATNA: राजधानी पटना में पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहा है। अवैध शराब तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख जारी है। इसी क्रम में आलमगंज थाना क्षेत्र में पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आलमगंज थाना की टीम ने छापेमारी की और मौके से  करीब 38 लीटर विदेशी शराब जब्त की। इन 38 लीटर शराब को 180 एमएल वाले 212 टेट्रा पैक्स में रखा गया था, जिसे चार आरोपी ट्रांसपोर्ट कर रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके से धर-दबोचा और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। और शराब के खिलाफ पुलिस के इस अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई नूरानी बाग इलाके में हुई। यहां पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा पुलिस ने तेज आवाज में साउंड बजाने वाले डीजे संचालकों पर भी शिकंजा कस दिया है। पटना पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई डीजे संचालक तेज आवाज में साउंड बजाकर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तीन डीजे संचालकों पर एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने "टाइगर डीजे" नामक डीजे ट्रॉली को जब्त कर लिया, जिसमें साउंड बॉक्स, लाइट बोर्ड समेत अन्य सामान शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टाइगर डीजे समेत अन्य डीजे संचालक पुलिस की हिदायत के बावजूद तेज आवाज में साउंड बजा रहे थे।

वही इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस लगातार अभियान चला रही है ताकि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अपराधियों, शराब तस्करों और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही डीजे संचालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है ताकि लोगों को ध्वनि प्रदूषण से राहत मिल सके।

पटना पुलिस ने इस कार्रवाई से साफ संकेत दे दिया है कि शहर में अवैध शराब तस्करी, फरार अपराधियों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई रियायत नहीं दी जाएगी। आने वाले दिनों में पुलिस और सख्ती के साथ अभियान चलाने वाली है, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट