पटना में गरमाई सियासत : मेयर पुत्र शिशिर कुमार के समर्थन में सड़क पर उतरे समर्थक, पीएम को लिखा गया पत्र
बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। पटना की मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। मामला तब और तूल पकड़ गया जब बीते दिनों सीता साहू के आवास पर पटना पुलिस द्वारा की गई छापेमारी को लेकर स्थानीय लोगों ने तीखी नाराजगी जताई। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी नोटिस के कार्रवाई की, जो पूर्ण रूप से अवैध और राजनीति से प्रेरित है।

PATNACITY : बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। पटना की मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। मामला तब और तूल पकड़ गया जब बीते दिनों सीता साहू के आवास पर पटना पुलिस द्वारा की गई छापेमारी को लेकर स्थानीय लोगों ने तीखी नाराजगी जताई। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी नोटिस के कार्रवाई की, जो पूर्ण रूप से अवैध और राजनीति से प्रेरित है।
समर्थकों का कहना है कि यह पूरा विवाद नगर आयुक्त अमिनेष पराशर और शिशिर कुमार के बीच हुई कहासुनी के बाद शुरू हुआ। इसके बाद शिशिर कुमार पर थाने में मामला दर्ज कराया गया। वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मेयर सीता साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम की बैठक के दौरान हुई सामान्य घटनाओं को मुद्दा बनाकर पुलिस ने उनके परिवार को निशाना बनाया है।
शिशिर समर्थकों का दावा है कि यह पूरा मामला नगर आयुक्त की मनमानी का नतीजा है, और इसे जानबूझकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिशिर कुमार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन कुछ ताकतें इस बात को हजम नहीं कर पा रही हैं। यही कारण है कि उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है। वहीं, समर्थकों ने सड़कों पर खुलेआम कहा कि 'आपका नेता कैसा हो शिशिर कुमार जैसा हो', 'आपका विधायक कैसा हो शिशिर कुमार जैसा हो'। समर्थकों ने साफ किया है कि शिशिर कुमार चुनाव जरूर लड़ेंगे और जनता उन्हें पूरा समर्थन देगी। फिलहाल मामला गरम है और पटना की सियासत उबाल पर है।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट