नवादा में चोरी के ज्वेलर्स खरीदने वाले दुकानदार के घर झारखंड पुलिस का छापा, पुलिस देख आरोपी दुकानदार फरार
नवादा पहुंची झारखंड पुलिस ने चोरी के ज्वेलरी खरीदने वाले ज्वेलर्स की दुकान मालिक के घर में छापेमारी किया, हालांकि पुलिस की भनक लगते हीं आरोपी ज्वेलर्स दुकान मालिक फरार हो गए हैं.
NAWADA: नवादा पहुंची झारखंड पुलिस ने चोरी के ज्वेलरी खरीदने वाले ज्वेलर्स की दुकान मालिक के घर में छापेमारी किया, हालांकि पुलिस की भनक लगते हीं आरोपी ज्वेलर्स दुकान मालिक फरार हो गए हैं. साधू के वेश में ज्वेलरी की ठगी करने वाले चोर मामा -भांजे ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि झारखंड के कोडरमा जिले के सतगांव थाना पुलिस ने नवादा-गया रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी टूटू राज ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की. हालांकि, पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. वहीं, आरोपी स्वर्ण व्यवसायी फरार बताए जा रहे हैं.
शिकायत मिलने पर नवादा पहुंची झारखण्ड पुलिस
स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार पर ठगी के करीब 15 लाख रुपये की सोने के जेवरात खरीदने का आरोप है. बताया जा रहा है कि कोडरमा जिले के मर्चोई गांव में साधु के वेश में रहे दो ठग एक दंपती से 15 भर सोने के जेवरात की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
पीड़ित दंपती ने इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस में की है. ठगी की इस वारदात के बाद झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावा थाना की पुलिस ने आरोपी दो ठग को नवादा जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तकिया पर मोहल्ले से गिरफ्तार कर ठगी की गई सोने की बरामदगी में जुटी है. दोनों साधु के वेश में ठग रिश्ते में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर दोनों ठग साधु के वेश में झारखंड के कोडरमा जिले के मर्चोई गांव के निवासी सुधीर सिंह के घर से 15 भर के सोने के गहने को लेकर रफूचक्कर हो गए थे. झारखंड के कोडरमा जिले की सतगावां पुलिस ने बताया कि दोनों ठगों द्वारा नवादा में सोने के जेवरात को बेचा गया था.
फिलहाल झारखंड पुलिस दोनों ठग को अपने हिरासत में लेकर स्वर्ण व्यवसायी के घर पहुंची और छापेमारी की. स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार फरार बताया जा रहा है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों ठग नवादा शहर के तकिया पर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रह कर साधु का रूप धारण कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्त में आए दोनों व्यक्ति मो. शमशाद और मो. चुन्नू कुमार बताए जाते हैं. झारखंड पुलिस फरार स्वर्ण कारोबारी और अन्य ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट